हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

रविवार, 1 सितंबर 2013

किसी फाईल या फोल्डर को Hide कैसे करें।


     किसी भी फाईल को या किसी भी फोल्डर को कमान्ड प्राम्प्ट के माध्यम से Hidden किया जा सकता है। इस विधि से किसी भी फाईल्स या फोल्डर को Hidden करने के पश्चात उसे सर्च के माध्यम से भी ढूढा नही जा सकता है, जबतक कि हम शो "हिडेन फाइल्स एण्ड फोल्डर" आँप्सन का प्रयोग न करें। 
कमान्ड प्राम्प्ट के माध्यम से किसी भी फाईल्स या फोल्डर को कैसे हाईड करना है, यह विधि नीचे दी गई हैः-

       उदाहरण के लिए यदि E ड्राइव के किसी "Picture" नाम के फोल्डर को हाईड करना चाहते है, तो-

1. सबसे पहले Window + R के माध्यम से Run कमान्ड खोलेगें। Run कमान्ड को स्टार्ट बटन के माध्यम से भी खोला जा सकता है।

2. इसके पश्चात Run वाली Window में "cmd" टाईप करके, इन्टर key प्रेस करेगें।

3.  फिर कमान्ड प्राम्पट वाली विन्डो दिखेगी, जिसमे नीचे दिया गया कमान्ड चलाना होगा।
     "attrib +s +h E:\Picture"
    फिर Enter बटन प्रेस करना होगा
4. E ड्राइव में जाकर देखने पर Picture नाम का फोल्डर नही दिखेगा।

5. यदि यह फोल्डर फिर से वापस लाना है तो नीचे दी गई कमान्ड चलायेगें।
     "attrib -s -h E:\Picture"



6 टिप्‍पणियां:

  1. पोस्ट को ब्लाँग बुलेटिन में शामिल किये जाने पर अजय जी को साभार।

    जवाब देंहटाएं