आडियो , विडियो के लिए प्रसिद्व मीडिया प्लेयरों में से एक वीएलसी मीडिया प्लेयर का नया वर्जन उपलब्ध है। VLC MEDIA PLAYER का नया वर्जन बहुत सारी खूबियों से परिपूर्ण है। इस मीडिया प्लेयर के नये वर्जन का इंस्टाँल करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साफ्टवेयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साफ्टवेयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बुधवार, 12 दिसंबर 2012
रविवार, 27 जून 2010
जेट ऑडियो
जेट ऑडियो एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो मीडिया प्लयेर होने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करता है। जेट ऑडियो प्लयेर के द्वारा कई ऑडियो/वीडियो सांग्स को एक साथ प्ले किया जा सकता है। जेट ऑडियो में ऑडियो को विडियो में तथा विडियो को ऑडियो में परवर्तित करने की भी सुविधा है।
जेट ऑडियो केवल एक मीडिया प्लयेर ही नहीं है बल्कि इसके द्वारा कई अन्य कार्य जैसे सीडी बर्न करना , रिप्पिंग , रिकार्डिंग , ब्राडकास्टिंग तथा ई-म्यूजिक को सुनने एवं रिकार्डिंग की भी सुविधा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)