हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

शनिवार, 26 अप्रैल 2014

इन्टरनेट की स्पीड कैसे बढायें ?



       प्रायः इन्टरनेट की धीमी स्पीड के कारण बहुत से लोगों को कार्य कार्य करते चिङचिङाहट सी महसूस होने लगती है। ऐसी स्थिति में किसी हद तक अपने इन्टरनेट की स्पीड को लगभग 15 से 20 प्रतिशत तक बढाया जा सकता है। जानते है कैसे ?

  1. सबसे पहले Start बटन में जाकर Run आँप्सन खोलेंगें। 
  1. इसके पश्चात Run बाक्स में gpedit.msc टाईप करेगें। 
  1. इसके पश्चात Group Policy नाम की एक विन्डो खुलेगी।
  1. इसमें Local Computer Policy दिखाई दे रहा होगा। इसके अन्तर्गत निम्न क्रम में खोलना होगा।
Local Computer Policy à Computer Configuration à Administrative Templates à Network à QoS Packet Scheduler

  1. इसके पश्चात में QoS Packet Scheduler में क्लिक करना होगा, जिससे विन्डो के दाई ओर Limit Reservable Bandwidth लिखा हुआ दिखाई पङेगा, जिसको डबल क्लिक करके खोलना होगा। 
  1. इसके पश्चात एक विन्डो खुलेगी, जिसमें setting में जाकर Not Configured के स्थान पर Enabled बटन में क्लिक करना होगा एवं Band width limit को 0 (जीरो) कर देना होगा।

  1. फिर Apply और Ok करके बाहर आ जायेगें।