हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

विन्डो 7 को फार्मेट करके विन्डो XP कैसे इन्सटाँल करें ?



विन्डो XP को फार्मेट करके विन्डो 7 इन्सटाँल करना तो आसान है, पर विन्डो 7 को फार्मेट करके विन्डो XP इन्सटाँल कैसे किया जाये ?

इसके लिए कुछ विशेष नही करना है। बस BIOS की सेटिंग में थोङा सा बदलाव करना है।

  1. सबसे पहले कम्प्यूटर सिस्टम के BIOS मे जाकर SATA Configuration में AHCI के स्थान पर ATA कर लेगें। इसके पश्चात F10 से बदली गई सेटिंग को सुरक्षित कर लेगें। इस दौरान यह भी सुनिश्चित करना होगा कि CD ड्राइव को पहली बूट डिवाइस के तौर पर लगा होना चाहिए।


  1. यदि ऊपर दी हुई सेटिंग में बदलाव के बाद भी विन्डों XP इन्सटाँल नही होता है तो निश्चित तौर पर विन्डों XP की Original सीडी से विन्डों XP को इन्सटाँल करने पर यह इन्सटाँल हो जायेगा।