हमारा भारत


Uploaded with ImageShack.us

रविवार, 27 जून 2010

जेट ऑडियो


जेट ऑडियो एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो मीडिया प्लयेर होने के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएँ भी प्रदान करता है। जेट ऑडियो प्लयेर के द्वारा कई ऑडियो/वीडियो सांग्स को एक साथ प्ले किया जा सकता है। जेट ऑडियो में ऑडियो को विडियो में तथा विडियो को ऑडियो में परवर्तित करने की भी सुविधा है।
जेट ऑडियो केवल एक मीडिया प्लयेर ही नहीं है बल्कि इसके द्वारा कई अन्य कार्य जैसे सीडी बर्न करना , रिप्पिंग , रिकार्डिंग , ब्राडकास्टिंग तथा ई-म्यूजिक को सुनने एवं रिकार्डिंग की भी सुविधा है।

शुक्रवार, 18 जून 2010

कम्प्यूटर का महत्व



आज के समय में कम्प्यूटर एक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। आज सभी कार्य करने के लिए व्यक्ति ज्यादातर कम्प्यूटर पर निर्भर है, चाहे वो कार्य लेटर,टाइपिंग , प्रिंटिंग और इन्टरनेट से सम्बंधित हो या चाहे वो रेडियो , दूरदर्शन , बैंकिंग और मोबाइल सेवा से सम्बंधित हो ।

ये ब्लॉग कम्प्यूटर से सम्बंधित ज्ञान को बाँटने एवं प्राप्त करने के उद्देश्य से बनाया गया है और ब्लॉगर को सभी पाठकों से ऐसी उम्मीद है कि वे इस ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयें और अपना मार्गदर्शन कर अपनी बहुमूल्य टिप्पणी अवश्य दे। धन्यवाद